Friday, December 11, 2020

निशुल्क बवासीर जाच शिविर उज्जैन मे दि 7 फरवरी से दि 13 फरवरी तक स्थान पुखराज क्लिनिक 3बत्ती चौराहा उज्जैन इन्दोर रोड़ उज्जैन प्रातः 10से5प्रेस नोट निशुल्क आयुर्वेद मस्सा,बवासीर,भगन्दर, चर्म कील व चर्म गाँठ का 7 दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन । आयुर्वेद चिकित्सा विकास कार्यक्रम के अन्तगर्त सुश्रुत क्षार सूत्र एकेडमी उज्जैन के सोजन्य से बगैर ऑपरेशन के आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति द्वारा क्षार सूत्र धागे से गुदा से सम्बन्धित रोग मस्से, बवासीर,भगन्दर तथा चर्मकील व चर्म गाँठ की चिकित्सा बिना भर्ती, बिना दर्द, के किया जाएंगा । गरीब, कामगार व मध्यम वर्ग के लिए यह चिकित्सा शिविर एक अच्छी उपलब्धि साबित होगा। ईस शिविर का आयोजन आयुर्वेद चिकित्सा के जनहित में प्रचार प्रसार हेतु किया किया जारहा है । शिविर संयोजक डॉ महेश शर्मा ने बताया कि उक्त शिविर का आयोजन पुखराज क्लिनिक,सावेर रोड तीन बत्ती चौराहा उज्जैन पर दिनांक 7 फरवरी से 13फरवरी 2021 तक प्रति दिन प्रातः 10 से शाम 5 तक किया जा रहा है । पूर्व परीक्षण व निशुल्क पंजीयन हेतु सादर आमंत्रित हैं। डाक्टर महेश शर्मा शिविर संयोजक 9406673546 सुश्रुत क्षार सूत्र एकेडेमी उज्जैन की जनता जनार्दन ईस आयुर्वेद शिविर का लाभ उठाएं ।

 रोगी एवं चिकित्सक ध्यान दें उज्जैन में आयुर्वेद चिकित्सा के विकास के लिए एक सात दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है व शिविर के माध्यम से चिकित्सकों को संबंधित चिकित्सा को सिखाने के लिए वर्कशॉप भी आयोजित किया गया है

No comments:

Post a Comment